गाजियाबाद में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एसीपी दफ्तर में कमरे की छत गिरने से एक एसआई की मौत हो गई है. अंकुर विहार एसीपी दफ्तर के कमरे की छत अचानक भरभराकर गिर गई. इस बीच छत के मलबे के नीचे दबकर कमरे में सो रहे सब-इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा (58) की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि बारिश के चलते एसीपी दफ्तर की छत गिरी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इससे पहले पुलिस ने उपनिरीक्षक को फोन लगाया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फोन नहीं लगने और कमरे का दरवाजा खुला होने पर शक हुआ तो तलाशी शुरू हुई.
इसे भी पढ़ें : ताजमहल को RDX से उड़ाने की धमकी, हाईअलर्ट पर प्रशासन, पर्यटकों को पेन तक ले जाने की अनुमति नहीं
खोजबीन के बीच वीरेंद्र कुमार मिश्रा मलबे के नीचे दबे मिले. जब तक पुलिसकर्मी कुछ कर पाते उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को मलबे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें