प्रतीक चौहान. दिव्यांगों के एक समूह ने वो कर दिखाया है जो अच्छे-अच्छे नहीं कर पाते है. 8 सदस्यों की टीम ने 15,600 फीट ऊंची पोस्ट को फतह की है. इस दिव्यांग दल ने सियाचिन ग्लेशियर पर यह चढ़ाई कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘मन की बात’ में किया है.

सियाचिन ग्लेशियर मिशन के लिए देशभर से 150 से ज्यादा दिव्यांगों ने आवेदन किया था. ट्रायल के बाद देशभर से फाइनल 8 का चयन हो पाया. 15 अगस्त को सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाई थी. पैरा कमांडो फोर्स के सहयोग से इस टीम के 8 सदस्यीय दिव्यांग दल ने 70 किमी की बर्फीली पहाड़ी की यात्रा 8 दिन में पूरी की. दल में चार नेत्रहीन, एक पैर व तीन अन्य भी हाथ से निशक्त थे.

जाने कौन-कौन थे इस टीम में शामिल

  1. Mahesh Nehra राजस्थान से
  2. Akshat Rawat उत्तराखंड से
  3. Pushpak Gawande महाराष्ट्र से
  4. Ajay Kumar हरियाणा से
  5. Lobsang Chospel लद्दाक से
  6. Major Dwarkesh तमिलनाडू से
  7. Irfan Ahmed Mir जम्मू-कश्मीर से
  8. Miss Chongjin Ingmo हिमाचल प्रदेश से
    ये है Mahesh Nehra की पूरी कहानी

    ये है Miss Chhonzin Angmo की पूरी कहानी

    ये है Pushpak Gawande की पूरी कहानी

ये है Lobzang Chospel की पूरी कहानी



ये है Akshat Rawat की पूरी कहानी

ये है Havildar Ajay Kumar की पूरी कहानी

ये है Major Dwarakesh की पूरी कहानी

ये है Md Irfan की पूरी कहानी