Karnataka District Ramnagar: कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार (Siddaramaiah government) रामनगर जिले का नाम बदलने जा रही है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को रामनगर जिले का नाम बदलकर ‘बेंगलुरु दक्षिण’ रखने का प्रस्ताव सौंपा है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने नाम बदलने के पीछे का तर्क रामनगर, चन्नपटना, मागडी, कनकपुरा और हरोहल्ली ब्लॉक के विकास और भविष्य को लेकर है। शिवकुमार ने कहा कि नाम बदलने से जिले में उद्योग लाने में मदद मिलेगी और जमीन का मूल्यांकन भी बेहतर तरीके से होगा।

Kulhad Pizza Couple: Private Video लीक के बाद ‘कुल्हड़ पिज्जा कपल’ का एक और वीडियो वायरल, नई मुसीबत में फंसे?

इधर सरकार के इस फैसले पर जेडीएस (JDS) नेता कुमारस्वामी ने इस प्रस्ताव की आलोचना की है। उन्होंने कहा, सत्ता में आते ही हम फिर से इसका नाम रामनगर कर देंगे। उधर, BJP नेताओं ने भी इस प्रस्ताव का विरोध किया है।

कमजोर दिल वाले न देखें वीडियो: पश्चिम बंगाल में महिला को लटकाकर TMC नेता ने डंडे से की पिटाई, वो चीखती रही और चिल्लाती रही लेकिन… Watch Video-

डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि “डोड्डाबल्लापुर, देवनहल्ली, होसकोटे, कनकपुरा, रामनगर, चन्नपटना, मागडी के लोग मूल रूप से बेंगलुरु के ही हैं। ऐसे में प्रशासनिक सुविधा के लिए रामनगर और बेंगलुरु ग्रामीण जिलों को बेंगलुरु शहर से अलग किया गया है। उन्होंने प्रस्ताव पर कहा कि रामनगर को जिला मुख्यालय के रूप में रखते हुए रामनगर का नाम बदलने की जरूरत है।

बिस्मिल्ला हिर रहमानिर रहीम… हेमंत सोरेन के मंत्री हफीजुल हसन ने धार्मिक लाइनों के साथ ली शपथ, देखें VIDEO- Hafizul Hasan 

भौगोलिक सीमाओं में नहीं होगा बदलाव

शिवकुमार ने कहा कि हमने इस संबंध में एक प्रस्ताव पेश किया है।नाम बदलने से जिले में उद्योग लाने में मदद मिलेगी और जमीन की कीमतें भी बेहतर होंगी। हालांकि यह केवल नाम बदलने की कवायद है। जिले की भौगोलिक सीमाओं में कोई बदलाव नहीं होगा।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H