252 करोड़ के ड्रग्स के मामले में एक्टर शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) के बेटे सिद्धांत कपूर (Siddhant Kapoor) और बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का नाम सामने आया है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नारकोटिक्स की टीम उनको खींचते हुए पकड़कर ले जाती हुई दिख रही है. एक्टर आज 25 नवंबर को अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुए हैं.

एक्टर को खींचकर ले जाते दिखी नारकोटिक्स की टीम

सामने आए वीडियो में नारकोटिक्स की टीम को सिद्धांत कपूर (Siddhant Kapoor) को कार से निकालने के बाद उनका हाथ पकड़कर, तो कभी पीट पर शर्ट को पकड़े काफी तेजी से अंदर ले जाते हुए देखा जा सकता है. नारकोटिक्स की टीम सिद्धांत कपूर (Siddhant Kapoor) से वैसा ही व्यवहार कर रही है, जैसे किसी ड्रग्स माफिया के साथ किया जाता है.

Read More – Rama Raju Mantena की बेटी की शादी में शामिल हुए Ram Charan, SEE PHOTOS

बता दें कि एंटी-नारकोटिक्स सेल टीम ने मामले की छानबीन में दो मशहूर हस्तियों के नाम सामने आए थे. जिसमें ऑरी और सिद्धांत का नाम था. कुछ समय पहले दुबई और मुंबई में मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल द्वारा पार्टियों का आयोजन किया गया था और मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल दाऊद के गिरोह का आदमी है. आज होने वाली पूछताछ के बाद इस 252 करोड़ के ड्रग्स के मामले की पूरी तस्वीर साफ हो सकती है. इस मामले में पहले नोरा फतेही (Nora Fatehi) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का नाम भी सामने आया था.

पूरा मामला क्या है जानिए?

रिपोर्ट के अनुसार, एंटी नारकोटिक्स सेल ने अगस्त में दाऊद इब्राहिम के साथ काम करने वाले ड्रग तस्कर सलीम डोला के बेटे ताहेर डोला को दुबई से प्रत्यर्पित किया था. ताहेर डोला ने पूछताछ के दौरान बयान में कहा कि उसके द्वारा भारत और विदेशों में आयोजित होने वाली ड्रग्स पार्टियों में बॉलीवुड एक्टर्स, मॉडल्स, रैपर्स, फिल्ममेकर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार भी शामिल होते थे.

Read More – Dharmendra के निधन पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि …

रिपोर्ट के अनुसार, ताहेर डोला ने दावा किया है कि इन पार्टीज में ड्रग (मेफेड्रोन) सप्लाई की जाती है. इन पार्टी में शामिल होने वाले लोगों में श्रद्धा कपूर, भाई सिद्धार्थ कपूर, अलीशा पारकर (हसीना पारकर का बेटा), नोरा फतेही, ओरी उर्फ ओरहान अवात्रामणि, पॉपुलर फिल्ममेकर जोड़ी अब्बास-मस्तान, रैपर लोका और बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी भी शामिल हैं.