सिद्धार्थनगर. सोचिए आपके अकाउंट में यदि इतनी रकम आ जाए कि आप उसे गिन भी ना सकें तो आ क्या करेंगे? ऐसा ही एक मामला जनपद से सामने आया है. जहां विनय पांडेय नाम के एक खाताधारक के अकाउंट में इतने पैसे आ गए कि वो उसे गिन भी नहीं पाया. हालांकि यदि आंकड़े देख लें तो आप भी एक बार में उसे गिन नहीं पाएंगे. शख्स का कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में खाता है. जिसमें 37 डिजिट में पैसा आया है. जिसके बाद बैंक ने खाता फ्रीज कर दिया. फिलहाल खाते की जांच शुरू कर दी गई है.

बता दें कि इससे पहले ग्रेटर नोएडा के दीपक नाम के शख्स के खाते में भी 37 डिजिट में बैंक बैलेंस दिखा रहा था. बीते 5 अगस्त को दनकौर थाना क्षेत्र के ऊंची दनकौर मोहल्ले में 20 वर्षीय युवक के खाते में अचानक 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर हो गए थे. जिससे कुछ देर के लिए वह दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति बन गया था. इतनी बड़ी राशि के बारे में पता चलते ही सोशल मीडिया में बवाल मच गया और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थी.
इसे भी पढ़ें : मंत्री Vs विधायक : PWD के अफसरों को BSP का बताने को लेकर मिनिस्टर पर भड़के MLA, कहा- जब कारनामें उजागर करेंगे फिर छुपने की जगह नहीं मिलेगी
राशि देखकर बैंक अधिकारी भी हैरान
ये राशि इतनी बड़ी थी कि कई देशों की GDP भी इसके आसपास नहीं पहुंचती. रकम कोटक महिंद्रा बैंक से ट्रांसफर हुई और 36 अंकों की यह राशि देखकर बैंक अधिकारी भी हैरान रह गए. जिसके बाद बैंक ने अकाउंट को तुरंत फ्रीज कर आयकर विभाग को पूरे मामले की जानकारी दी थी. इस असाधारण ट्रांजैक्शन की भी जांच जारी है. ये पता लगाया जा रहा है कि ये तकनीकी खामी है या फिर साइबर फ्रॉड का हिस्सा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक