सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में बीजेपी की समीक्षा बैठक चल रही थी. हार के कारणों कर चर्चा हो रही थी. पार्टी के दो गुट आपस में गाली गलौज करते हुए टकरा गए. उसके बाद बड़ी भयानक मार पीट हुई. इटवा विधानसभा की समीक्षा के दौरान हिंसा का वीडियो वायरल हो रहा है.

दरअसल, हार के बाद से बीजेपी में आजकल समीक्षा चल रही है. पूरा मामला इटवा विधानसभा के निरीक्षण भवन इटवा का है. जहां लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद समीक्षा बैठक हो रही थी. इसी दौरान जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान के मुर्दाबाद के नारे लगने लगे. जिसके बाद नेताओं के समर्थक भिड़ गए और जमकर लात-घूंसे चले.

बताया जा रहा है कि बैठक में पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी और जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान भी मौजूद थे. इस दौरान इटवा नगर पंचायत अध्यक्ष विकास जायसवाल के ड्राइवर और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई. वीडियो कल यानी गुरुवार का बताया जा रहा है.

सहारनपुर में बीजेपी की बैठक में बवाल

सहारनपुर में बीजेपी की समीक्षा के दौरान गाली गलौज और हंगामा हो गया. बीजेपी सहारनपुर सीट से बुरी तरह से लगातार दूसरी बार हारी है. हार के कारणों की समीक्षा के लिए बीजेपी के महामंत्री जीविंद नारायण शुक्ला पहुंचे थे. उनके सामने राज्य मंत्री बृजेश सिंह और नगर विधायक और चुनाव हरवाने का आरोप लगाते हुए पदाधिकारियों ने नारेबाजी कर दी. दूसरे पक्ष से गाली गलौज शुरू हो गई. बवाल बढ़ा तो गोविंद नारायण शुक्ला मीटिंग से निकल गए और बंद कमरे में किसी तरह समीक्षा करके चले गए.

परिवार के साथ धरने पर बैठी रेप पीड़िता, कहा- आरोपियों पर नहीं हो रही कार्रवाई, बचाने में लगी है पुलिस

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m