सिद्धार्थनगर । उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में एक ऐसी शादी हुई, जिसकी चर्चा पूरे जिलेभर में हो रही है। शादी में बारात के दौरान आम तौर पर लोग अपने रिश्तेंदारों के साथ जमकर थिरकते है। लेकिन यहां बारात के दौरान छत पर चढ़कर नोटों की गड्डियां उड़ाई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़े : सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, तैयार करें नई पीपीपी नीति, बोले – इन्वेस्ट यूपी में पीपीपी सेल का भी होगा गठन

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लड़के के घर वाले हवा में 100, 200 रुपए से लेकर 500 के नोटों कागज की तरह उड़ा रहे है। साथ ही हवा में उड़ते नोटों को गांव वाले लूटते हुए दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि घर वालों ने इस दौरान हवा में करीब 20 लाख रुपए उड़ा दिए।

यह भी पढ़े : ये मेरा पति है… सात फेरों से पहले पहुंची युवती, फिर जो हुआ जानकर होश उड़ जाएंगे

यह वीडियो जिले के सदर थाना क्षेत्र के देवलहवा गांव के रहने वाले अफजाल और अरमान के शादी का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस पर सवाल उठाए, वहीं सोशल मीडिया में कई लोग इसे शो-ऑफ का हिस्सा बता रहे है। वहीं कईयों का कहना है कि इसकी जांच पड़ताल होनी चाहिए।

यहां देखें पूरा वीडियो :-