रायपुर.  नवजोत सिंह सिद्धु ने केंद्र सरकार के जीडीपी के आंकड़े पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी सरकार ने बताया था कि भारत की विकास दर मार्च-अप्रैल 2008 में 8.2 थी. जो दुनिया में सबसे ज़्यादा थी. इस आंकड़े को सिद्धु ने गलत बताया है.

सिद्धू ने सवाल पूछा है कि चीन की विकास दर 6.6 प्रतिशत है लेकिन वहां 6.5 करोड़ लोगों को पांच साल में रोज़गार मिला. जबकि भारत में 1 करोड़ 10 लाख नौकरियां चली गई. सिद्धु ने कहा कि अगर विकास दर इतना ज्यादा है तो 67 साल में जो कर्ज 54 लाख करोड हुआ था वो 82 लाख करोड़ कैसे हो गया.

विश्वबैंक ने क्यों भारत से विकासशील देश का तमगा छीनकर उसे अविकसित देश में डाल दिया. उन्होंने कहा कि मोदी के शासनकाल में सभी कंपनियां घाटे में है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में मोदी के भाषण की नकल करते हुए कहा कि मोदी खुद को कभी प्रधानसेवक कहते हैं. कभी फकीर है. कभी प्रधानमंत्री भी बन जाएं. उन्होंने कहा कि क्या मोदी को प्रधानमंत्री आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक से करने के लिए बनाया गया था.