दिल्ली. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान प्रेम पूरी दुनिया को पता है. वो इस कदर पाकिस्तान जाने को उतावले हैं कि सरकार को तीन तीन बार चिट्ठी लिख चुके हैं.
सरकार ने सिद्धू को तीन तीन चिट्ठी लिखने के बाद औऱ पाकिस्तान जाने की उनकी मंशा को देखते हुए आखिरकार सिद्धू को पाकिस्तान जाने की इजाजत दे दी है. सिद्धू ने तीसरी बार विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है.
उन्होंने इस पत्र में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में जाने की इजाजत सरकार से मांगी है. सिद्धू ने कहा है कि उन्हें साफ साफ बताया जाए कि सरकार चाहती क्या है. वह इस समारोह में भाग लेने के लिए 9 नवंबर को सुबह साढ़े नौ बजे डेरा बाबा नानक की साइड बने कॉरिडोर से पाकिस्तान जाना चाहते हैं, ताकि वह साढ़े 11 बजे शुरू होने वाले उद्घाटन समारोह में पहुंच सकें. आखिरकार सरकार ने सिद्धू की मांग मानते हुए उनको पाकिस्तान जाने की इजाजत दे दी है.