दिल्ली। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू अब फिर से पाला बदलने वाले हैं। मशहूर क्रिकेटर से राजनेता बनने वाले सिद्धू कांग्रेस से मन भरने के बाद अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
दरअसल, सिद्धू अब तक दो पार्टियों का मजा चखने के बाद अब पार्टी बदलने की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं। सिद्धू भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे और अब वे अरविंद केजरीवाल की आप यानि आम आदमी पार्टी का दामन थामने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी पार्टी में इंट्री पर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर सिद्धू उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो पार्टी में उनका स्वागत है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से जब नवजोत सिंह सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी में उनका स्वागत है’। इससे साफ है कि सिद्धू और केजरीवाल के बीच डील हो चुकी है और अरविंद केजरीवाल को सिद्धू को पार्टी में शामिल करने में कोई एतराज नहीं है।