अभिषेक सेमर, तखतपुर। तखतपुर के मनियारी नदी के बाढ़ से साईड एप्रोच टूटा गया. कई गांवों का ब्लाक मुख्यालय से संपर्क कट गया. इनमें भथरी, पदमपुर, अमोलिकापा, अमोरा, लाटा, मोतिमपुर, कुकुसदा समेत दर्जनभर गांव प्रभावित हुआ है. मनियारी नदी भथरी पुल के साइड एप्रोच सड़क का लगभग 20 फ़ीट हिस्सा टूटा है. आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है.

बता दें कि मंगलवार की सुबह से ही तखतपुर ब्लाक के मनियारी व नर्मंदा नदी समेत सभी सहायक नदियां उफान पर है. नदी के तेज बहाव में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई है. वहीं तेज बहाव पुल में बहने से 30 वर्षीय युवक की जान चली गई. घटना तखतपुर थाना क्षेत्र के गांव भकुरानवापारा में मनियारी नदी के तेज बहाव में विकास पटेल पुल क्रॉस कर रहा था, लेकिन तेज बहाव में बहने से उसकी मौत हो गई.

इसी तरह तखतपुर ब्लाक के ही ग्राम पोंगरिया निवासी किशन कुमार ध्रुव (18 वर्ष) और सदानन्द (17) गांव के ही नदी में नहाने के लिए गए थे. लेकिन नदी तैरते हुए गहरे पानी में जाकर डूबने की वजह से दोनों की मौत हो गई है. इन तीनों मृतकों के शव को राहत आपदा दल ने बरामद कर लिया है.