मुंबई. दिल्ली सरकार की शराब नीति के कथित घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार की रात आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी का साइड इफेक्ट मुंबई सहित महाराष्ट्र व देश के कई हिस्सों में ‘आप’ कार्यकर्ताओं के उग्र प्रदर्शन के रूप में देखने को मिला. जिसके बाद दक्षिण मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित बीजेपी कार्यालय पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी से गुस्साए ‘आप’ के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की रात दक्षिण मुंबई के बेलार्ड इस्टेट स्थित ‘ईडी’ कार्यालय के पास प्रदर्शन किया. इस मामले में एमआरए मार्ग पुलिस ने आप के 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र की भाजपाई सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इसलिए बीजेपी कार्यालय पर ‘आप’ कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए शुक्रवार को पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी थी. केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने पुणे में प्रदर्शन किया. पुणे की तरह सोलापुर में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ ‘आप’ कार्यकर्ता आक्रामक दिखे.