चंकी बाजपेयी, इंदौर। सोशल मीडिया पर दोस्ती का दुष्परिणाम सामने आया है। कर्नाटक से एक नाबालिग बच्ची सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद युवक से मिलने इंदौर आ पहुंची और यहां किराए के मकान में रहने लगी। जब कर्नाटक पुलिस पहुंची तब मामले का खुलासा हुआ और नाबालिग को अपने साथ कर्नाटक लेकर रवाना हो गई।
क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बाण गंगा थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान में नाबालिग बच्ची रह रही थी, जिसकी तलाश करते हुए कर्नाटक राज्य के छात्रगुप्त थाने की पुलिस इंदौर आई थी। उन्होंने बाण गंगा पुलिस से संपर्क कर नाबालिग को अपने साथ ले गई। बताया जाता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक से दोस्ती हुई थी। उसके बाद वह यहां पहुंची किराए के कमरे में रह रही थी। कर्नाटक महिला थाने में नाबालिग बच्ची की गुमशुदगी दर्ज थी।तलाश करते हुए कर्नाटक पुलिस इंदौर पहुंची थी। फिलहाल नाबालिग बच्ची को कर्नाटक पुलिस ने अपने सुपुर्द में ले लिया है और उसे सुरक्षित कर्नाटक ले जाया गया है। पुलिस नाबालिग बच्ची को इंदौर बुलाने वाले युवक के सोशल अकाउंट और तमाम तथ्यों की जांच कर रही है।
Read More: प्रेम-प्रसंग में युवक ने दे दी जान: मरने से पहले वीडियो किया वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक