Side Effects of Using Hair Spray Daily: फ्रिजी बाल वाले लोग अक्सर बहुत परेशान रहते हैं क्योंकि उनके बाल कभी सही तरीके से सेट नहीं हो पाते हैं. और उनपर कोई हेयरस्टाइल अच्छी नहीं लगती है. ऐसे में फ्रिजी बालों को कंट्रोल करने और हेयरस्टाइल को लंबे समय तक सेट रखने के लिए हेयर स्प्रे का उपयोग आजकल बहुत आम हो गया है. महिलाएं तो इसका इस्तेमाल करती ही और अब तो पुरुष भी हेयर स्प्रे के इस्तेमाल में पीछे नहीं है.
हेयर स्प्रे जहां एक ओर बालों को उड़ने से बचाते हैं और उन्हें स्टाइलिश लुक देते हैं, वहीं रोजाना इनका उपयोग कई तरह की समस्याएं भी पैदा कर सकता है. आज हम आपको इसके बारे में ही विस्तार से बताएंगे कि रोज-रोज हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करना सही है या नहीं.
Also Read This: गर्म खाने-पीने से जल गई है जीभ और तालु, ये उपाय जल्द देंगे राहत

हेयर स्प्रे के नुकसान
- बालों का रूखापन और सूखापन हेयर स्प्रे में मौजूद अल्कोहॉल बालों की नमी को खींच लेता है, जिससे बाल ड्राई और फ्रिज़ी हो जाते हैं.
- स्कैल्प में जलन या एलर्जी रोजाना स्प्रे करने से स्कैल्प पर केमिकल जमा होने लगते हैं, जिससे खुजली, जलन या एलर्जी हो सकती है.
- हेयर फॉल लगातार केमिकल बिल्ड-अप और सूखे बाल टूटने और झड़ने का कारण बन सकते हैं.
- डैंड्रफ का खतरा बढ़ना स्प्रे के अवशेष स्कैल्प पर परत की तरह जम जाते हैं, जिससे रूसी बनने की संभावना बढ़ जाती है.
- बालों का बेजान दिखना लगातार बढ़ते केमिकल बिल्ड-अप से बाल भारी, चिपचिपे और बिना शाइन के लगने लगते हैं.
Also Read This: ठंड में रोज पीएं गुड़ वाला दूध, सेहत को मिलेंगे ये जबरदस्त फायद
अगर हेयर स्प्रे रोजाना इस्तेमाल करना ही पड़े तो क्या करें?
1. अल्कोहॉल-फ्री हेयर स्प्रे चुनें.
2. स्प्रे को सीधे स्कैल्प पर न लगाएं, केवल बालों के शाफ्ट पर लगाएं.
3. क्लैरिफाइंग शैम्पू हफ्ते में 1 बार जरूर इस्तेमाल करें ताकि बिल्ड-अप हट सके.
4. बालों को अच्छे से मॉइस्चराइज़ और कंडीशन करें.
5. सोने से पहले स्प्रे किए हुए बालों को धोने की कोशिश करें.
6. रोजाना की जगह 2–3 बार ही उपयोग करने की आदत डालें.
Also Read This: सबका फेवरेट है ढोकला, मेथी भाजी डालकर दें नया ट्विस्ट और बनाएं ढोकले का हेल्थी वर्जन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



