दूसरों को हंसाने वाले क्या अपनी पर्सनल लाइफ में इतने परेशान भी हो सकते हैं की वह डिप्रेशन का शिकार हो जाए. कॉमेडी सर्कस और द कपिल शर्मा शो से पॉप्युलर हुए Sidharth Sagar के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. Sidharth Sagar लोगों को हंसाते हंसाते खुद ही हंसना भूल गए और डिप्रेशन में चले गए हैं.

लंबे समय अपने काम को रोक कर उन्होंने अपना ट्रीटमेंट कराया. उन्होंने सभी सपने हेल्थ की चिंता करने की अपील की है. Sidharth Sagar का कहना है कि कैरियर और पैसा जीवन भर कमाया जा सकता है, लेकिन एक बार हेल्थ अगर खराब हो गई तो उसे ठीक करना बेहद मुश्किल होता है.

इसे भी पढ़ें – Cooking Tips : खाना बनाते समय इन छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान, Cooking हो जाएगी और भी आसान …

Sidharth Sagar ने खुलकर बताया की वह नशे की गिरफ्त में भी थे. Sidharth एक बार में वह एक दर्जन से ज्यादा दवाइयां खा जाते थे. उसकी आदत ऐसे लगी की खुद को रोक नहीं पाते थे. उन्होंने बताया, ‘न सिर्फ अपनी इंडस्ट्री में, बल्कि सभी इंडस्ट्री में फिर चाहे वह कॉर्पोरेट वर्ल्ड हो या फिर स्टूडेंट्स हों. सभी डिप्रेशन और तनाव से जूझ रहे हैं और नींद की दवाइयां ले रहे हैं या फिर किसी मेडिकेशन पर चल रहे हैं.’

Sidharth Sagar ने एक रिपोर्ट में बताया की जब बाइपोलर डिसऑर्डर हुआ, तो वह रोजाना की 18 से ज्यादा दवा खाया करते थे. मुझे बहुत एंग्जाइटी होती थी और लत भी हो चुकी थी. आज के समय में मैं कोई दवा नहीं खाता हूं. मैं आज के समय में हेल्थी लाइफ जी रहा हूं.

इसे भी पढ़ें – Proper Way To Drink Water : सही समय, सही पात्र और सही मात्रा में पिना चाहिए पानी, देखने मिलेंगे ये चमत्कार …

अब मुझे किसी भी तरह की लत नहीं है. मुझे इससे बाहर निकलने में एक साल का समय लगा था, लेकिन मैं समय से अपने आपको समझ गया और उससे निकलने की कोशिश की. अब अपने काम में फोकस कर फिर से नई शुरुआत करना है.