एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने 16 जुलाई को अपनी पहले बच्चे का स्वागत किया है. जिंदगी में बेटी के आने से दोनों के लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आया है. पिता बनने के बाद की कौन सी जिम्मेदारियां आई हैं और जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आए हैं इसपर हाल ही में एक्टर ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में बात किया है.

सिद्धार्थ और कियारा की बदली लाइफस्टाइल
बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में बात करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने कहा- ‘अरे पूरा शेड्यूल चेंज हो गया, अभी मैं घर से आ रहा हूं. चाहे खाने-पीने का ध्यान रखना हो, उसके सोने का तरीका हो. सबकुछ देर रात तक चलता रहता है. उसे दो-तीन बार फीड कराना होता है. लेकिन मैं तो सपोर्टिंग एक्टर की तरह मौजूद रहता हूं, कियारा के सामने बस खड़ा होकर सब देखता हूं.’
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
बेटी का डायपर चेंज करते हैं सिद्धार्थ!
वहीं, जब शो में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) से पूछा कि डायपर बदलते हो? इस पर वह कहते हैं, ‘डायपर चेंज किया है.’ फिर वो हंसने लगते हैं. इससे ये जाहिर हो गया है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) पिता होने की पूरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
Read More – Akshay Kumar ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, Saif Ali Khan के साथ आएंगे नजर …
कब रिलीज होगी फिल्म ‘परम सुंदरी’
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में वो परम नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो कि उत्तर भारत से बिलॉन्ग करता है. उनके साथ इस फिल्म में जान्हवी कपूर भी नजर आएंगी, जो सुंदरी नाम की लड़की का रोल कर रहीं हैं, जो दक्षिण भारत से आती है. ये फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है. जो कल यानी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक