साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के युद्ध के दौरान शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की आज 26वीं डेथ एनिवर्सरी (Death Anniversary) है. कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की पुण्यतिथि पर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने उन्हें याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा का पोस्ट
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने अपने इंस्टाग्राम पर कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की कुछ फोटोज शेयर किया है. अपने इस पोस्ट में एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘कैप्टन विक्रम बत्रा, आपकी कहानी हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी. हमें सच्ची ताकत का मतलब बताने के लिए आपका धन्यवाद. आज हम आपको याद कर रहे हैं, उस दिन जब आपने देश के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया.’
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
विक्रम बत्रा के जीवन पर बनी फिल्म
7 जुलाई 1999 को, 24 साल की उम्र में पाकिस्तानी सैनिकों से लड़ते हुए कैप्टन विक्रम बत्रा की मृत्यु हो गई थी. उन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की 13वीं जाकरिफ रेजिमेंट का नेतृत्व किया था. यही कारण है कि उन्हों मरणोपरांत परमवीर चक्र, भारत का सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता सम्मान दिया गया है. उनके जीवन पर एक फिल्म ‘शेरशाह’ बनी थी. इस फिल्म को विष्णु वर्धन ने निर्देशित किया और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने समर्थन दिया था.
Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …
सिद्धार्थ मल्होत्रा का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जल्द ही एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के साथ फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स ने बनाया है. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को ‘वैन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट’ में भी देखा जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक