रायपुर. पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ मैं परम पूज्यनीय संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल द्वारा शनिवार को सिंधु दर्शन उत्सव 2019 के पोस्टर का विमोचन किया गया.  

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि लेह लद्दाख की यह यात्रा का 23 वां वर्ष इस यात्रा का उद्देश्य देश भक्ति राष्ट्रप्रेम एवं  प्रकृति का अनूठा संगम है इंडस नदी जिसे सिंधु नदी भी कहते हैं कि किनारे पर यह भव्य आयोजन प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें देशभर से हजारों श्रद्धालु जोड़ते हैं जिससे पूरे देश की हमारी रंग बिरंगी सभ्यता का अनोखा मिलन एक जगह पर दिखाई देता है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम भी अनूठे होते हैं यही विश्व में एकमात्र जगह है जिसे चंद्रमा रहित भी कहा जाता है. क्योंकि इसकी ऊंचाई इतनी ज्यादा है कि चंद्रमा भी ऐसा लगता है कि पहाड़ियों से नीचे है साथ ही उन्होंने यह घोषणा भी की कि इस वर्ष इस यात्रा में उनके सुपुत्र साईं उदय लाल जी अपने मित्रों सहित शामिल होंगे. इस अवसर पर राज कुमार मसंद भरत बजाज विनोद टेकवानी राम मंधान जनक वाधवानी सतीश कटियारा श्याम शिवहरे रमेश ठक्कर सहित  बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

यह यात्रा सड़क मार्ग से जम्मू एवं चंडीगढ़ से प्रारंभ होगी एवं 23 को लेह पहुंचेगी तथा हवाई मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 23 जून को सुबह 4:00 बजे विशेष विमान का बंदोबस्त किया गया है जम्मू से जो यात्री जाएंगे उन्हें वापस जम्मू तक पहुंचाया जाएगा तथा जो यात्री चंडीगढ़ से जाएंगे उन्हें वापस चंडीगढ़ पहुंचाया जाएगा हवाई यात्रियों को वापस दिल्ली लाया जाएगा परंतु जो यात्री जम्मू से यात्रा प्रारंभ करके वापसी चंडीगढ़ मार्ग से आना चाहते हैं या फिर चंडीगढ़ से यात्रा करने वाले वापसी में जम्मू जाना चाहते हैं तो उन्हें ₹2000 का अतिरिक्त शुल्क के साथ यह सुविधा उपलब्ध है वहां पर लाने ले जाने एवं निवास भोजन की व्यवस्था अच्छी होटलों में समिति द्वारा की जाती है जिसका शुल्क मात्र ₹20000 है एवं हवाई यात्रियों के लिए टिकट के अलावा ₹16000 मात्र है जिसमें दिल्ली जम्मू एवं चंडीगढ़ एक दिन पहले पहुंचना होता है उस दिन भी रहने की व्यवस्था समिति द्वारा की जाती है छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर शासन  द्वारा इस यात्रा के लिए अनुदान भी दिया जाता है इस यात्रा समाज के सभी वर्गों धर्म संप्रदाय पुरुष एवं स्त्री शामिल हो सकते हैं इस यात्रा के लिए 30 मई से पूर्व फार्म भरना आवश्यक है जिसके लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है

+919893317500, +91 93000 02595, +918435733116