चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस की अंतर्कलह अब सामने आने लगी है. गुरुवार को चंडीगढ़ में महंगाई के खिलाफ पंजाब कांग्रेस का प्रदर्शन चल रहा था. जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू और यूथ कांग्रेस प्रधान बरिंदर ढिल्लो शामिल थे. इस दौरान दोनों आपस में भिड़ गए. विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद दूसरे नेता मौके से खिसक गए. सिद्धू और ढिल्लो समर्थकों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई. इस हंगामे के चलते कांग्रेस को अपना प्रदर्शन बंद करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें – Home Remedies : इन कारणों से आता है पैरों में सूजन, अगर आप भी हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपाय …
दरअसल प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि वे तो ईमानदार हैं, लेकिन कांग्रेस में कुछ नेता भ्रष्ट भी हैं. इतना सुनकर ढिल्लो बिफर पड़े और बोले उन भ्रष्ट नेताओं का नाम तो बताओ. उन्होंने कहा कि सिद्धू को नाम लेना होगा. ढिल्लो ने सिद्धू को ड्रामा ना करने की नसीहत दे डाली.
इसे भी पढ़ें – मां कात्यायनी की करें पूजा, मनचाही मुराद करें पूरी, जानिए पूजा की विधि …
पार्टीलाइन में रहें सिद्धू- ढिल्लो
इस मामले को लेकर ढिल्लो ने कहा कि मैनें आपत्ति जताई कि महंगाई का मुद्दा है तो उसी पर बात हो. सिद्धू ने कहा कि मैं ईमानदार हूं, लेकिन कुछ लोग बेईमान हैं. मैं उनका नाम नहीं लूंगा. इस पर ढिल्लो ने कहा कि मैंने कहा कि फिर उनका नाम लो. अगर नाम नहीं लेना तो फिर पार्टीलाइन में रहें.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक