Sidhu Moosewala Death : सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने एक निजी चैनल के शो के दौरान सिद्धू की मौत की भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी के दावे को झूठा बताते हुए इसे एक पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है.
सिद्धू मूसेवाला पर लिखी गई किताब और उनके दोस्त द्वारा किए गए खुलासों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग पैसे के लिए कुछ भी कर रहे हैं. जो आज तक खुद को सिद्धू का दोस्त बता रहा है, उसने कभी भी इंसाफ के लिए पहल नहीं की. उन्होंने कहा कि जल्द ही वे अपने बेटे के नाम पर पब्लिसिटी स्टंट करने वालों को कोर्ट में ले जाएंगे.
हमें पता है हमारा बेटा कौन था और क्या था – बलकौर सिंह
बलकौर सिंह ने कहा कि वे पुस्तक के लेखक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब वे हर रविवार को सिद्धू के प्रशंसकों को संबोधित करते हैं, तो पहले एक व्यक्ति ने उनके बयानों को तोड़-मरोड़ कर किताब लिखी थी, इसलिए वे अब सार्वजनिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहते. वे ही जानते हैं कि उनका बेटा कौन था. उनके बेटे ने अपनी मौत से पहले 8-10 पॉडकास्ट और इंटरव्यू दिए थे, जिसमें उसने अपनी पूरी सोच का खुलासा किया था. अब लोग पैसे के लिए उनके बेटे की मौत को बेच रहे हैं.
भाजपा नेता ने किया था दावा
दरअसल, कुछ दिन पहले भाजपा नेता और बिग बॉस शो 18 में जाने वाले तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दावा किया था कि एक ज्योतिषी ने करीब एक सप्ताह पहले ही सिद्धू पर होने वाले हमले की जानकारी दी थी. बग्गा ने दावा किया था कि ज्योतिषी की सलाह पर सिद्धू देश छोड़ने के लिए भी तैयार हो गए थे. बग्गा ने कहा था कि वे पहले ज्योतिष पर विश्वास नहीं करते थे, लेकिन जब से सिद्धू मूसेवाला को ज्योतिषी द्वारा दी गई सलाह के बारे में सुना है, तब से वे भी ज्योतिष में विश्वास करने लगे हैं. अब इस दावे को मूसेवाला के परिवार द्वारा खारिज कर दिया गया है.
- ऑपरेशन निश्चय: 800 पुलिसकर्मी, 142 टीमें और 381 दबिशें, भारी मात्रा में गांजा, अवैध शराब और हथियार जब्त, 200 से अधिक आरोपी गिरफ्तार
- EXCLUSIVE: एमपी का चमत्कारिक पेड़, हर साल जड़ से निकलती हैं अलग-अलग मूर्तियां, जानिए क्या है इतिहास
- अब बच नहीं पाएंगे राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई और बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल! पीके ने सम्राट चौधरी और अशोक चौधरी पर लगाए आरोप
- पूर्व महापौर को थप्पड़ जड़ने वाला पुलिसकर्मी निलंबित: भारी बवाल के बाद गिरी गाज, BJP नेता की गाड़ी रोकने पर हुआ था विवाद
- मान सरकार की ‘जीवनज्योत’ से रोशन हुआ बचपन ! पंजाब बन रहा देश के लिए ‘एंटी-बेगिंग’ मॉडल, 367 बच्चों की ज़िंदगी में शिक्षा का उजाला