मानसा, पंजाब. सिद्धू मूसेवाला पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनका अंतिम संस्कार मानसा जिले के मूसागांव स्थित उनके खेत में ही किया गया. मूसेवाला की अंतिम यात्रा में उनके प्रशंसकों जनसैलाब उमड़ पड़ा. शव यात्रा में सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता बेहद भावुक दिखे. अंतिम संस्कार के वक्त पिता ने रोते हुए अपनी पगड़ी उतारकर वहां मौजूद लोगों का सिद्धू को दिए प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया.

मूसेवाला की शव यात्रा और अंतिम संस्कार वाली जगह पर पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. उनके प्रशंसकों ने उनकी सिक्योरिटी हटाए जाने और इसकी जानकारी सार्वजनिक किए जाने के चलते सरकार के प्रति नाराजगी जताई. इस घटना को लेकर सिद्धू के प्रशंसकों में भारी आक्रोश है.

फेवरेट ट्रैक्टर पर निकली अंतिम यात्रा

मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके फेवरेट 5911 ट्रैक्टर पर निकाली गई. मूसेवाला ने अपने कई पंजाबी गीतों में इस ट्रैक्टर का जिक्र किया है. इसे मॉडिफाई करवाकर भी उन्होंने घर में रखा हुआ था.

मां ने आखरी बार संवारे बेटे के बाल

सिद्धू के घर में उनकी मां ने अंतिम यात्रा के लिए आखिरी बार अपने बेटे के बाल संवारे. तो वहीं पिता ने उन्हें पगड़ी पहनाई. मूसेवाला के सिर पर सेहरा सजाया गया. बता दें कि अप्रैल महीने में ही सिद्धू की शादी होनी थी.

पोस्टमॉर्टम में मूसेवाला के शरीर पर मिले गोलियों के 24 निशान

मूसेवाला का रविवार शाम जवाहरके में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. पोस्टमॉर्टम में उनके शरीर पर गोलियों के 24 निशान मिले हैं. उनका सिर, पैर, छाती और पेट गोलियों से छलनी हो गया. मूसेवाला के बाएं फेफड़े और लिवर में भी गोली लगी. बठिंडा रेंज के IG पीके यादव और बठिंडा के SSP जे. एलेनचेजियन को मानसा के SSP गौरव तूरा के साथ मानसा में ही कैंप करवा दिया गया है. यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला को आखिरी विदाई, दर्शन के लिए उमड़े हजारों प्रशंसक, माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल, जवान बेटे को खोने का गम नहीं हो रहा सहन, फेवरेट ट्रैक्टर पर अंतिम यात्रा