सिद्धू बोले- केंद्र में बैठी भाजपा पूरे देश में झूठ का  महल बना रही

अमृतसर. बीते कुछ महीनों से अपनी ही पार्टी की प्रदेश स्तरीय लीडरशिप की कार्यशैली के विरुद्ध सोशल मीडिया व कुछ जन रैलियों में तीखे हमले कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने भाजपा में शामिल नवजोत सिंह सिद्धू होने की सभी अटकलों को विराम दे दिया है. नवजोत सिद्धू ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार पूरे देश में झूठ के महल बना रही है. उनके जैसे सच बोलने वाले व्यक्ति के लिए वहां कोई जगह नहीं है. वह कभी कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे. न ही झूठ बोलने वाली भाजपा को मुहं लगाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चाओं को खारिज करते हुए, सिद्धू ने कहा कि उनके पिता भगवंत सिंह कांग्रेस से प्यार करते थे. पिता उनके आदर्श है. केवल काग्रेस की विचारधारा ही देश को एकजुट रख सकती थी, इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी का दरवाजा कभी भी नहीं खटखटाएंगे.

जब रे नवजोत सिंह सिद्धू से 11 फरवरी की रैली के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह बिना बुलाए रैली में नहीं जाएंगे. लेकिन, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय ने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का स्वागत आखें बिछा में कर करेंगे. सिद्धू ने कहा कि उन्होंने बिक्रम मजीठिया बको माफ नहीं किया है, बल्कि अपने अंदर से उनके र खिलाफ दुश्मनी निकाल दी है. अगर मजीठिया दोबारा पंजाब के खिलाफ बोलेंगे तो वे फिर उनका विरोध करेंगे.