चंडीगढ़। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में मृत CDS जनरल बिपिन रावत और दूसरे सैन्य अफसरों को श्रद्धांजलि नहीं देने पर नवजोत सिंह सिद्धू को लोगों ने Twitter पर घेर लिया. दरअसल छोटे-छोटे विषयों पर भी ट्वीट करने वाले सिद्धू ने CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत पर एक ट्वीट भी नहीं किया, जो फैंस को पसंद नहीं आया. जबकि सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट डाला. ये बात लोगों को नागवार गुजरी. उन्होंने लिखा कि वे क्रिकेट की वजह से सिद्धू को पसंद करते थे, लेकिन अब नफरत करते हैं. गौरतलब है कि हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद एक जवान गुरसेवक सिंह पंजाब के तरनतारन का था.

पंजाब के CM चन्नी ने पाकिस्तान के साथ सीमा व्यापार खोलने की वकालत की, कहा- ‘अमित शाह से मिलकर रखेंगे मांग’

 

सिद्धू के कई फॉलोवर्स ने लिखा कि ये है इनका पाकिस्तान प्रेम. सिद्धू के सोनिया को बर्थडे विश के ट्वीट के नीचे फॉलोवर्स ने जमकर ट्वीट करने शुरू कर दिए. उन्होंने लिखा कि CDS बिपिन रावत की अकस्मात मृत्यु पर कुछ नहीं बोला या फिर बड़े भाई इमरान और बाजवा ने मना किया है. एक फॉलोवर ने लिखा कि इमरान खान के छोटे भाई सिद्धू देश ने आभूषण खोया है, लेकिन आपने संवेदना तक व्यक्त नहीं की. एक फॉलोवर ने यहां तक लिया कि इमरान खान का जन्मदिन होता तो अब तक पार्टी चल रही होती.

PM नरेंद्र मोदी ने हेलिकॉप्टर क्रैश में मृत CDS जनरल बिपिन रावत समेत सभी लोगों को पालम हवाईअड्डे पर श्रद्धांजलि दी

 

इस तरह के ट्वीट की शुरुआत तब हुई, जब सिद्धू ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी. सिद्धू ने सोनिया गांधी के साथ अपनी फोटो ट्वीट की. इसमें लिखा कि आपको आपकी तरह ही इस विशेष दिन की बधाई. इसके बाद फॉलोअर्स ने सिद्धू को लताड़ लगाना शुरू कर दिया. गौरतलब है कि सिद्धू अभी जब करतारपुर साहिब गए थे, तो उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई भी बता दिया था. इससे पहले भी वह पाक आर्मी चीफ कमर बाजवा के गले लगने से विवादों में आए थे. पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह भी सिद्धू के पाकिस्तानी रिश्तों को लेकर सवाल उठाते रहे हैं. सिद्धू अब भी पाकिस्तान के साथ व्यापार खोलने की वकालत कर रहे हैं.