रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार के लिए पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष राज बब्बर रायपुर पहुंचे चुके है. तीनों कांग्रेसी नेता धुंआधार एक के बाद एक कई सभाओं को संबोधित करेंगे. नवजोत सिंह सिद्धू रायपुर से सक्ती विधानसभा के लिए रवाना हो गए है, तो राज बब्बर बलौदाबाजार विधानसभा के लिए रवाना हो गए है जहां दोनों आम सभा को संबोधित करेंगे.
इस दौरान राज बब्बर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 15 साल डॉक्टर की सरकार है. सरकार ने जनता को आभाव में रखा है. लोग इस बार फैसला सुनाएगे औऱ कांग्रेस की सरकार बनाएंगे.
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धु सक्ती, कोरबा, बिलासपुर, पाटन, अभनपुर विधानसभा में आमसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर बलौदाबाजार, राजिम, खमतराई रायपुर पश्चिम, रायपुर पश्चिम विधानसभा में सभाओं को संबोधित करेंगे.