चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर चन्नी सरकार पर निशाना साधा है. सिद्धू ने कहा कि पंजाब के पहरेदारों को बेअदबी केस में इंसाफ दिलाना था, लेकिन वही दोषियों की ढाल बन गए. सिद्धू ने सस्ती बिजली और पेट्रोल-डीजल पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बिना बिजली समझौते के सस्ती बिजली या फिर पेट्रोल-डीजल कैसे दोगे ?
पंजाब ने पेट्रोल की कीमत में 10 और डीजल में 5 रुपए की कटौती की
नवजोत सिंह सिद्धू ने चन्नी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. ये कोई पहली बार नहीं है जब सिद्धू ने अपनी ही सरकार को घेरा है. सिद्धू की मुख्यमंत्री पद को लेकर बेचैनी भी साफ दिखी. ये जगजाहिर है कि वे कैप्टन के इस्तीफा देने के बाद खुद सीएम बनना चाहते थे, हालांकि उनकी मंशा पूरी नहीं हो सकी. सिद्धू ने कहा कि मैं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष हूं, लेकिन मेरे पास कोई एग्जीक्यूटिव पावर नहीं है. सिद्धू ने यह भी कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी को मैंने नहीं बल्कि कांग्रेस हाईकमान ने CM बनाया है.
बेअदबी मामले की चार्जशीट को लेकर सिद्धू ने पूछा सवाल
नवजोत सिद्धू ने कहा कि 9 अप्रैल 2021 को हाईकोर्ट ने दूसरी SIT की जांच रद्द की थी. दोनों मामले कोटकपूरा फायरिंग से जुड़े थे. हाईकोर्ट ने नई SIT से जांच के लिए कहा था. इसके लिए 6 महीने का टाइम दिया था. इसके बाद 7 मई 2021 को दूसरी एसआईटी बनी. आज 6 महीने एक दिन हो गए, तो फिर चार्जशीट कहां है ?
एक बार फिर एजी एपीएस देयोल को लेकर साधा निशाना
इधर नवजोत सिंह सिद्धू ने डीजीपी और एडवोकेट जनरल की नियुक्ति को लेकर भी साफ कर दिया है कि पंजाब सरकार कंप्रोमाइजिंग अफसर चुने या फिर पंजाब कांग्रेस का प्रधान. इससे सरकार के प्रति सिद्धू की नाराजगी और बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. रविवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में एजी एपीएस देयोल के इस्तीफे पर कोई चर्चा नहीं हुई. वहीं डीजीपी को हटाने के लिए भी अभी तक UPSC से पैनल नहीं आया. बता दें कि इन्हीं मुद्दों पर सिद्धू ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था और बाद में हाईकमान के आश्वासन के बाद रेजिगनेशन वापस लिया था.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें