पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रधान नवजोत सिद्धू को लेकर अहम खबर सामने आई है। आज बठिंडा पहुंचे नवजोत सिद्धू लोकसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
सिद्धू ने कहा कि अगर उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ना होता तो पहले ही लड़ लेते और 3 बार के मंत्री भी होता। दिल्ली जाना होता तो लोकसभा क्यों छोड़ता। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं। इस दौरान सिद्धू ने कहा कि उनकी पत्नी नजजोत कौर लोकसभा चुनाव लड़ेंगी या नहीं इस बारे वह खुद ही बताएंगी।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों में अमृतसर से नवजोत सिद्धू व बिक्रम मजीठिया चुनाव लड़ रहे थे और इस दौरान आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पंजाब प्रधान पद से हटा कर राजा वड़िंग को लगाया था।
- ‘मेरा बेटा 40 बार बेंगलुरु से जौनपुर गया’, अतुल सुभाष के पिता ने बेटे की मौत को लेकर खोला बड़ा राज
- प्यार के पन्ने पर मौत की स्क्रिप्टः BF-GF ने ट्रेन से कूदकर की आत्महत्या, जानिए अधूरी प्रेमकहानी की पूरी कहानी…
- Christmas की छुट्टियों में कर रहे घूमने का प्लान ? तो इस बार जाएं Seven Sisters….
- Saurabh Chandrakar Viral Video : महादेव की कथा सुन रहा महादेव एप का सरगना सौरभ चंद्राकर, जांच एजेंसियों के दावों पर उठ रहे सवाल
- पंजाब के प्लेवे स्कूलों के लिए गाइडलाइन तय, जाने मंत्री बलजीत कौर ने क्या कहा