Siemens Ceo Helicopter Crash Video: अमेरिका के न्यूयॉर्क में हेलीकॉप्टर दुर्घटना (America Helicopter Crash) में सीमेंस एजी के स्पेन सीईओ अगस्टिन एस्कोबार (Agustin Escobar), उनकी पत्नी मर्से कैम्परुबी और तीन बच्चों और पायलट की मौत हो गई है। इस भीषण हेलीकॉप्टर हादसे ने पूरी दुनिया को सदमे में डाल दिया है। हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के कुछ ही बाद बाद हवा में टूट गया और हडसन नदी (Hudson River) में जा गिरा। इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहो रहा है।
हडसन नदी में गिरते हेलीकॉप्टर को वहां कई प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। बताया जाता है कि टूर के लिए जा रहा हेलिकॉप्टर हवा में ही टूट गया और फिर हडसन नदी में चट्टान की तरह जोरदार तरीके से नीचे गिर गया।
कमर में जंजीर, हाथ-पैरों में बेड़ियां… आतंकी तहव्वुर राणा को US मार्शल ने ऐसे NIA को सौंपा था, सामने आई तस्वीर
न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने वेस्ट ह्यूस्टन स्ट्रीट और वेस्ट स्ट्रीट पर पियर 40 के पास गिरने से पहले हेलिकॉप्टर को दो टुकड़ों में विभाजित होते देखा था। वहीं एक भयावह वीडियो में भी गुरुवार को बिग एप्पल टूर कंपनी के हेलीकॉप्टर को आसमान से हडसन नदी में गिरते हुए दिख रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान हवा में ही टूटकर टुकड़े-टुकड़े हो गया था।
बेस पर ईंधन लेने लौट रहा था हेलीकॉप्टर
वहीं बिग एप्पल पर्यटक हेलीकॉप्टर कंपनी के सीईओ माइकल रोथ ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर अपने बेस पर वापस आ रहा था, जब वह हडसन नदी में गिर गया। पायलट ने फोन करके बताया कि वह उतर रहा है और उसे ईंधन की आवश्यकता है और उसे पहुंचने में लगभग तीन मिनट लगने चाहिए थे, लेकिन 20 मिनट बाद भी वह नहीं पहुंचा।
हादसे के पहले तीनों की तस्वीर आई थी सामने
बिग एप्पल की वेबसाइट पर हादसे से पहले परिवार की मुस्कुराते हुए तस्वीर भी है। इसमें परिवार के पांच सदस्यों को बेल 206एल-4 लॉन्गरेंजर IV हेलीकॉप्टर के सामने मुस्कुराते हुए और विमान के अंदर बेल्ट बंधे हुए दिखाया गया है।
स्पेन से अमेरिका परिवार मनाने आया था छुट्टियां
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्टिन और उनका परिवार बार्सिलोना, स्पेन से न्यूयॉर्क छुट्टियां मनाने आए थे। वे न्यूयॉर्क के मशहूर हेलीकॉप्टर टूर पर थे, जो पर्यटकों को शहर का हवाई नजारा दिखाता है। लेकिन ये खुशी बस कुछ देर ही रही और उसके बाद पूरा परिवार ही मौत की नींद में सो गया।
मार्च में आए थे भारत
इस हादसे से ठीक एक महीने पहले मार्च 2025 में अगस्टिन एस्कोबार भारत आए थे। उन्होंने अपनी लिंक्डइन पोस्ट में इस दौरे को यादगार बताया था। उन्होंने लिखा, “सीमेंस मोबिलिटी रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए मेरी भारत यात्रा अविश्वसनीय रही। बैंगलोर, पुणे और मुंबई में हमारी टीमों से मिलना प्रेरणादायक था। R&D लैब्स से लेकर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स तक, हर जगह मैंने इनोवेशन देखा।
बिहार चुनाव के दौरान आतंकी तहव्वुर राणा को फांसी दी जाएगी, इस बड़े नेता के दावे से मचा हड़कंप
कौन थे सीईओ अगस्टिन एस्कोबार?
एस्कोबार 27 साल से सीमेंस के साथ थे। 1998 में उन्होंने स्पेन में पावर ऑटोमेशन सिस्टम्स के सेल्स और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट हेड के तौर पर शुरुआत की थी। मेहनत और लगन से वे 2022 में सीमेंस स्पेन के अध्यक्ष और सीईओ बने। इसके अलावा, वे सीमेंस मोबिलिटी साउथवेस्ट यूरोप के सीईओ भी थे। अपने करियर में उन्होंने ऊर्जा, परिवहन और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कई देशों में अहम भूमिका निभाई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक