नई दिल्ली. मुखर्जी नगर स्थित सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को डीडीए ध्वस्त करेगा. असुरक्षित घोषित किए जा चुके इस अपार्टमेंट के 12 टावर में बने 338 फ्लैट को नोएडा के ट्विन टावर की तर्ज पर गिराने की योजना तैयार की जा रही है. संभवत राजधानी के इतिहास में यह पहला मौका है, जब सैकड़ों फ्लैट एक साथ ध्वस्त किए जाएंगे.

 डीडीए सूत्रों के अनुसार,अपार्टमेंट की आरडब्ल्यूए से बातचीत के बाद ध्वस्तीकरण का फैसला लिया गया है. फ्लैट मालिक ध्वस्तीकरण को लेकर पहले अपना अनापत्ति पत्र डीडीए को देंगे. इसके बाद डीडीए ध्वस्तीकरण के लिए एजेंसी से अनुबंध करेगा. ध्वस्तीकरण से अपार्टमेंट के करीब एक हजार से ज्यादा लोग प्रभावित होंगे.

आईआईटी दिल्ली ने बताया था असुरक्षित आईआईटी दिल्ली ने अपार्टमेंट की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में इस अपार्टमेंट को असुरक्षित बताया गया था, जिसके बाद डीडीए ने अपार्टमेंट को ध्वस्त करने की योजना बनाई है.

दो विकल्प दिए

1. फ्लैट मालिकों को डीडीए मौजूदा बाजार भाव के बराबर फ्लैट की कीमत देगा

2. फ्लैट मालिक अपार्टमेंट पुनर्निर्माण का विकल्प भी चुन सकते हैं. डीडीए इमारत का पुनर्निर्माण करेगा और नए फ्लैट तैयार होने तक किराये का भुगतान भी करेगा .