जीएस भारती, सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों ने एकबार फिर शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीहोर कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपकर कलमबंद हड़ताल करने की चेतावनी दी है।
पंचायत सचिवों ने कहा कि पिछले दिनों 5 ग्राम पंचायत सचिवों को बिना नोटिस के ही निलंबित कर दिया गया है। शासन के इस कार्रवाई से पंचायत सचिवों में डर का माहौल है। इसके अलावा सचिव एवं सहायक सचिवों से जिले के अधिकारियों द्वारा मनरेगा में मजदूरों की डिमांड भरने के लिए दबाव बनाया जाता है। वहीं अन्य सरकारी कार्य के लिए भी दबाव बनाया जाता है। सीएम हेल्पलाइन बंद करने के लिए भी हम पर बहुत दबाव रहता है। सचिवों ने कहा कि अगर 26 जनवरी तक पांच निलंबित सचिवों को बहाल किया जाए एवं ज्ञापन में उल्लेखित सभी मांगों को पूरा किया जाए। अन्यथा की स्थिति में जिले के सभी सचिव एवं रोजगार सहायक 27 जनवरी को कलमबंद हड़ताल पर चले जाएंगे। वहीं इस मामले को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सीहोर के अतिरिक्त कलेक्टर मनीष शर्मा ने कहा कि सचिवों की मांगों पर विचार किया जाएगा।
लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाईः 15 हजार रिश्वत लेते वनपाल रंगे हाथों गिरफ्तार, कार्रवाई जारी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H