Sikandar Box Office Collection Worldwide : एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) ईद के मौके पर यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी है. हालांकि सोमवार यानी ईद-उल-फितर के दिन अच्छी कमाई करने में सफल रही है. दूसरे दिन रात 10 बजे तब फिल्म ने दुनिया भर में सभी भाषाओं में 29 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 55 करोड़ रुपए हो गया है.

हालांकि, सलमान खान (Salman Khan) के स्टारडम और फिल्म के बज के लिहाज से इसकी कमाई कुछ खास नहीं रही है. सैकनिल्क की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया. लेकिन, फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 30.06 करोड़ का बिजनेस किया है. इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन फर्स्ट डे 54 करोड़ रहा.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

‘सिकंदर’ के दूसरे दिन का कलेक्शन (Sikandar Box Office Collection Worldwide)

वहीं, सिकंदर (Sikandar) के दूसरे दिन की कमाई की बात करें तो फैंस ने ईद पर सलमान खान (Salman Khan) को ईदी दे दी है. फिल्म ने ईद के मौके पर 29 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारने को तैयार है. भारत में इसकी कमाई अर्धशतक पार कर चुकी है.

इस मामले ‘छावा’ को छोड़ा पीछे (Sikandar Box Office Collection Worldwide)

बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भले ही किसी फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में सिकंदर (Sikandar) ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) को पछाड़ दिया है. ‘छावा’ (Chhaava) के पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 50 करोड़ था और वहीं, सिकंदर (Sikandar) ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 54.72 करोड़ का बिजनेस किया है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित फिल्म सिकंदर (Sikandar), दिवाली 2023 पर टाइगर 3 के बाद सलमान खान (Salman Khan) की पहली रिलीज है. इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आई हैं. स्क्रीन पर ये फ्रैश जोड़ी पहली बार देखने के लिए मिली और दर्शकों ने इन्हें साथ में काफी पसंद भी किया.