एक्टर सलमान खान (Salman Khan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) का ट्रेलर कल यानी 23 मार्च रविवार को लॉन्च होने वाला है. इससे पहले ट्रेलर लॉन्च के लिए रश्मिका मंदाना मुंबई पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस के सामने एक फैन ने फिल्म के गाने ‘जोहराजबीं’ पर डांस किया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

डांस वीडियो हो रहा वायरल

बता दें कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के एयरपोर्ट पहुंचते ही ‘जोहराजबीं’ में सलमान खान (Salman Khan) ने जो काले रंग के कुर्ते पहना था वैसे ही कुर्ते में एक फैन उनसे मिलने आ गया और एक्ट्रेस को उसी गाने के डांस स्टेप्स करके दिखाया. इसके बाद रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) उसकी तारीफ भी की और एक स्माइल देते हुए आगे बढ़ गईं.

कब आएगा ‘सिकंदर’ का ट्रेलर

फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) के मेकर्स ने हाल ही में ट्रेलर रिलीज की घोषणा की है. सलमान और रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के नए पोस्टर के साथ ट्रेलर रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर 23 मार्च को आएगा, जिसका फैंस काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि हमेशा की तरह सलमान खान (Salman Khan) की यह फिल्म भी ईद पर रिलीज होगी. लेकिन खास बात ये है कि फिल्म 30 मार्च यानी रविवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म के टाइटल सॉन्ग समेत कई गाने पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. फैंस सलमान और रश्मिका की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे है.