
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की आने वाली फिल्म सिकंदर (Sikandar) के अब तक दो गाने ‘जोहरा जबीं’ और ‘बम बम भोले’ रिलीज कर दिया गया है. वहीं, अब फिल्म का नए गाना ‘सिकंदर नाचे’ का टीजर रिलीज हो गया है. यह गाना अपने कूल और स्वैग से भरे हुक स्टेप्स से स्टेज पर धमाल मचाने वाला है.

बता दें कि ‘सिकंदर नाचे’ गाना कल यानी 18 मार्च को रिलीज होने वाली है. इस गाने से सलमान खान, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और कोरियोग्राफर अहमद खान की जोड़ी ‘किक’ के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ‘जुम्मे की रात’ के बाद फिर से साथ आ रही है. इस रीयूनियन के साथ ‘सिकंदर नाचे’ एक और चार्टबस्टर बनने के लिए तैयार है. ग्रैंड सेटअप और तुर्की से खास तौर पर आए डांसर्स की जबरदस्त भीड़ कल धमाका करने वाली है.
सलमान खान (Salman Khan) फिल्म सिकंदर के साथ इस ईद पर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगदॉस ने किया है. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है.