
एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sikandar) का मच अवेटेड होली ट्रैक ‘बम बम भोले’ (Bam Bam Bhole) रिलीज हो गया है. होली के रंग में रंगे भाईजान का ये गाना रैप से शुरु हो रहा है. गाने में धमाकेदार सीन दिखाए गए हैं. इस गाने की एनर्जी और बीट्स इसे होली के लिए परफेक्ट बना रही हैं.

शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) द्वारा लिखा गए ‘बम बम भोले’ में रैप इसे काफी एनर्जेटिक बना रहा है. गाने में सलमान खान (Salman Khan) अपने स्वैग में एंट्री करते दिख रहे हैं. इस गाने को प्रीतम द्वारा कंपोज किया गया है. गाने में सलमान का डांस भी बेहद शानदार नजर आ रहा है.
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
बता दें कि ‘बम बम भोले’ (Bam Bam Bhole) गाने को देख कहा जा सकता है कि इस होली पर सलमान खान का गाने ही धूम मचाने वाले हैं. इस गाने में किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) भी नजर आ रहे हैं. गाने में सलमान खान (Salman Khan) के हर मूव में उनका अंदाज देखते ही बन रहा है.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
इस गाने के एनर्जेटिक बीट्स और रंगों का कमाल आपको पूरी तरह झूमने पर मजबूर कर देगा. फिल्म सिकंदर (Sikandar) को एआर मुरुगादॉस की द्वारा डायरेक्ट किया गया है. ये फिल्म 28 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. गाने में रश्मिका मंदाना और सलमान खान की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. होली से पहले त्योहार को और भी खास बनाने वाले इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक