सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. कोतवाली थाना क्षेत्र के बीकानेर हाईवे पर स्लीपर बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

वैष्णो देवी से खाटूश्याम जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार स्लीपर बस गुजरात के तीर्थ यात्रियों को वैष्णो देवी के दर्शन करवाकर खाटूश्यामजी ले जा रही थी. इसी दौरान मंगलवार देर रात करीब 10:40 बजे फतेहपुर के नए बाईपास के पास सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई. बस बीकानेर की ओर से जयपुर की तरफ जा रही थी, जबकि ट्रक झुंझुनूं से बीकानेर की तरफ आ रहा था.
टक्कर से बस का अगला हिस्सा चकनाचूर
हादसा इतना भयानक था कि बस और ट्रक दोनों के आगे के हिस्से बुरी तरह पिचक गए. कई यात्री सीटों में ही फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हुए. इनमें से 10 घायलों को गंभीर हालत में सीकर रेफर किया गया है.
घटनास्थल पर मची चीख-पुकार
टक्कर के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई. राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. थोड़ी ही देर में पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. बस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए गैस कटर तक का इस्तेमाल किया गया.
ज्यादातर यात्री गुजरात के निवासी
थाना अधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि बस में सवार अधिकांश यात्री गुजरात के रहने वाले थे. सभी वैष्णो देवी दर्शन कर लौट रहे थे और रास्ते में खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. सदर थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा भी धानुका अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



