रायपुर। सिख प्रीमियर लीग (एसपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के 17वें संस्करण में कल (शनिवार) दो रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल रायपुर और चंडीगढ़ के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला लुधियाना और पटियाला की टीमों के बीच खेला जाएगा. फाइनल मैच रविवार को आयोजित किया जाएगा.

चंडीगढ़ ने नागपुर को हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश
शुक्रवार को खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल में चंडीगढ़ सिंग्स ने सिमरन रॉयल किंग्स नागपुर को 95 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ की टीम ने 162 रन बनाए. नरेन्द्र सिंह ने 40, मनिंदर ने 29 और गुरबेज ने 20 रन का योगदान दिया. नागपुर की ओर से आगम सिंह और पहुलदीप ने 2-2 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर की टीम 13.4 ओवर में सिर्फ 67 रन पर ऑल आउट हो गई. आगम सिंह ने सर्वाधिक 24 रन बनाए. चंडीगढ़ के गुरबेज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र चार गेंदों में 3 विकेट चटकाए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने.
दूसरे मैच में पटियाला की जीत, सेमीफाइनल में एंट्री
दिन के दूसरे मुकाबले में सिंग ए पंजाब पटियाला ने जगुआर क्रिकेट क्लब जम्मू को 37 रन से हराकर अंतिम-4 में जगह बनाई.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पटियाला ने 182 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. गुरमीत ने 67, जसप्रीत ने 33 और कुमे अंबाला ने 27 रन बनाए. जम्मू की ओर से रायल सिंह ने 2 विकेट झटके.
जवाब में जम्मू की टीम 145 रन ही बना सकी. गुरमीत ने टीम की ओर से सर्वाधिक 43 रन बनाए. पटियाला के जसप्रीत ने 2 विकेट लेते हुए 33 रन भी बनाए और ‘बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए.
मैचों के दौरान दशमेश सेवा सोसायटी के सदस्य, छग ओलंपिक संघ के ज्वाइंट सेक्रेटरी मोह. अकरम और छग फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अली सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे.
कल के सेमीफाइनल:
- पहला: रायपुर vs चंडीगढ़
- दूसरा: लुधियाना vs पटियाला
फाइनल मुकाबला: रविवार.



