Sikharchandi Temple Gate Closed: भुवनेश्वर. भुवनेश्वर में शिखराचंडी मंदिर का गेट अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है, क्योंकि पहाड़ी पर दो हाथी घूमते हुए देखे गए हैं. इससे लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.
Also Read This: NH-55 पर भीषण हादसा: आठगढ़ में बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 10 से ज्यादा यात्री घायल

वन विभाग ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. लोगों, खासकर पिकनिक मनाने वालों और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर का एंट्री गेट बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही इन्फोसिटी पुलिस स्टेशन को भी इसकी जानकारी दी गई है.
Also Read This: नए साल पर अलर्ट मोड में पुरी : 4 लाख श्रद्धालुओं के लिए सख्त सुरक्षा, मंदिर से समुद्र तट तक पुलिस का कड़ा पहरा
बताया जा रहा है कि ये दोनों हाथी पिछले पांच दिनों से पहाड़ी इलाके में मौजूद हैं और बरगद व पीपल के पेड़ों को खा रहे हैं.
अधिकारियों के अनुसार, हाथी खाने की तलाश में इस इलाके में आए हैं और पिछले चार दिनों से यहीं डेरा डाले हुए हैं. चंदाका वन डिवीजन ने हाथियों की मौजूदगी की पुष्टि की है और एहतियात के तौर पर पर्यटकों को इलाके से दूर रखा जा रहा है.
Also Read This: स्थापना दिवस पर बीजद विधायक बद्री पात्रा का फूटा गुस्सा, बोले- हम सुजाता का नेतृत्व स्वीकार नहीं करेंगे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


