दिल्ली. कनाडा में चुनाव संपन्न हो गए हैं लेकिन इन चुनावों में भारतीयों का जलवा कायम हो गया है. भारतीय मूल के 19 सांसद देश की संसद के लिए चुन लिए गए हैं.

कनाडा के आम चुनाव में पंजाबियों का दबदबा कायम है. खास बात ये है कि कनाडा की आबादी का सिर्फ 3.5 फीसदी इन पंजाबियों की संख्या है लेकिन देश की राजनीति में इनका जलवा हमेशा से कायम रहा है.

चुनावों में खास बात ये रही कि सबसे ज्यादा लिबरल पार्टी के पंजाबी मूल के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. इन चुनावों में लिबरल पार्टी ने 20 भारतीय मूल के उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा था, जिनमें से ज्यादातर ने सफलता हासिल की. एनडीपी पार्टी के अध्यक्ष और पीएम पद के उम्मीदवार जगमीत सिंह ने बरनबी से जीत हासिल की है. जगमीत सिंह की पार्टी वर्तमान प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ मिलकर सरकार बनाने में जुटी है.