वाराणसी. सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने कहा है कि वरिष्ठ और सेवानिवृत्त नागरिकों का अपार अनुभव सशक्त भारत के निर्माण में बेहद महत्वपूर्ण है. वे अतीत देख चुके होते है. वर्तमान को जी रहे होते हैं. अतीत और वर्तमान का सामंजस्य बेहतर भविष्य के निर्माण में हमेशा सहायक होता है. वे सोमवार की दोपहर रामपुर में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के कार्यालय व शौचालय के उद्घाटन के मौके पर जुटे वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद अधिकांश नागरिक सुस्त पड़ जाते हैं लेकिन रामनगर का यह संगठन सामाजिक दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रहा है. यह वास्तव में प्रशंसनीय है. बता दें कि वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के इस कार्यालय का निर्माण पूर्वांचल विकास निधि के तहत दो लाख नब्बे हजार की लागत से कराया गया है. एम एल सी रहने के दौरान लक्ष्मण आचार्य ने यह धनराशि स्वीकृत की थी.

यह भी पढ़ें: अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में योगी सरकार, जानें क्या होगा बजट का आकार!

वहीं, कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह,बाल किशुन दीक्षित, गुलाब चंद्र, डॉ एल आर गुप्ता, कल्पनाथ सिंह, पारस नाथ गुप्ता,डॉ रामलोचन यादव, शैलेन्द्र किशोर पाण्डेय मधुकर, सत्येन्द्र सिंह पिंटू,अर्जुन शर्मा, अरुण ओझा , पार्षद लल्लन सोनकर,रितेश पाल, मनोज यादव आदि उपस्थित थे. संचालन डॉ अनिल कुमार सिंह ने किया.