रायपुर। सिलगेर गोलीकांड और आदिवासियों पर अत्याचार मामले में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज नाराज है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की. सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष बीपीएस नेताम के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. इस बीच प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को अपने समाज के विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. जहां मुख्यमंत्री बघेल ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है.

सर्व आदिवासी समाज ने CM से की मुलाकात

बता दें कि इसके पहले छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की शनिवार को अहम बैठक भी हुई है. बैठक में सिलगेर, पेसा कानून, जमीन अधिग्रहण, खनन, नौकरी, आरक्षण और पदोन्नति जैसे विषयों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में समाज ने 19 जुलाई को सभी ब्लॉकों में एक बड़ा आंदोलन करने का फैसला लिया है. तीन चरणों में होने वाले आंदोलन में पहला चरण ब्लॉक स्तर, दूसरा चरण जिला स्तर और तीसरा चरण प्रदेश स्तर पर होगा.

इसे भी पढ़ें: EXCLUSIVE: सिलगेर के ग्रामीणों का आरोप, पुलिस की गोली से 9 लोगों की मौत,15-20 ग्रामीण घायल, देखिए LIVE फायरिंग का VIDEO…

दरअसल, सिलगेर में CRPF कैंप का स्थानीय ग्रामीण आदिवासियों ने विरोध शुरू किया था. आदिवासी ग्रामीणों का आरोप था कि जिस जगह पर कैम्प बन रहा हैं, वो ग्रामीणों की जमीन है. इसी बीच गोलीबारी शुरू हो गई थी, जिसमें लगभग तीन लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद से अदिवासियों में आक्रोश था. ग्रामीण तकरीबन 28 दिनों तक धरना प्रदर्शन करते रहे.

इसे भी पढ़ें: सिलगेर गोलीकांड: कमेटी ने मुख्यमंत्री भूपेश को सौंपी जांच रिपोर्ट, फायरिंग में 3 लोगों की हुई थी मौत

आंदोलन में आदिवासी राशन पानी लेकर धरनास्थल पर डंटे हुए थे. धीरे-धीरे आंदोलन में शामिल होने वाले आदिवासियों की संख्या बढ़कर करीब 10 हजार तक पहुंच गई थी. इसके बाद सरकार और प्रशासन आदिवासियों से लगातार आंदोलन खत्म करने की अपील करता रहा, जिसके 28 दिनों बाद आदिवासियों आंदोलन खत्म किया था. फिलहाल गोलीबार केस में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material