Silver Consumer Electricals IPO: राजकोट की प्रमुख घरेलू विद्युत उत्पाद निर्माता कंपनी सिल्वर कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (SCEL) ने शेयर बाजार में दस्तक देने की तैयारी तेज कर दी है. कंपनी ने पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है, जिसके जरिए वह 1400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
इस प्रस्तावित IPO में 1000 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. DRHP के अनुसार, जुटाई गई राशि में से लगभग 865 करोड़ रुपये कंपनी अपने मौजूदा कर्ज को चुकाने या समय से पहले निपटाने में लगाएगी, जबकि 35 करोड़ रुपये इसकी सहायक कंपनी BAPL के ऋण भुगतान के लिए इस्तेमाल होंगे. शेष धनराशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च की जाएगी.
Also Read This: नन्हे यूट्यूबर की लाखों की कमाई पर सरकार की नजर, जानिए बकौन भरेगा इनकम टैक्स

Silver Consumer Electricals IPO
उत्पादन क्षमता और कारोबार का दायरा (Silver Consumer Electricals IPO)
SCEL घरेलू इलेक्ट्रिकल सेगमेंट में एक बड़ा नाम है. कंपनी पंप और मोटर, सोलर पंप व कंट्रोलर, पंखे, लाइटिंग प्रोडक्ट्स, अन्य उपभोक्ता विद्युत उपकरण और कृषि उपकरण का बड़े पैमाने पर निर्माण करती है. 31 मार्च 2025 तक इसकी सालाना इंस्टॉल्ड कैपेसिटी में 24 लाख पंप व मोटर यूनिट्स, 72 लाख पंखे, 2.19 करोड़ लाइटिंग यूनिट्स और 72,000 कृषि उपकरण शामिल हैं.
दोहरे बिजनेस मॉडल से मजबूत पकड़, कंपनी का बिजनेस दो मुख्य तरीकों से चलता है-
अपने ब्रांड “Silver” और “Bediya” के तहत सीधे ग्राहकों को उत्पाद बेचना.
देश के प्रमुख ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEMs) के लिए डिजाइन, निर्माण और सप्लाई करना. यह डुअल मॉडल SCEL को रिटेल और B2B दोनों बाजारों में मजबूत पकड़ बनाए रखने में मदद करता है.
Also Read This: 11 अगस्त को टाटा के इन दो शेयरों में मचेगा तूफान, निवेशकों के लिए अलर्ट!
IPO मैनेजमेंट और लिस्टिंग की योजना (Silver Consumer Electricals IPO)
इस पब्लिक इश्यू के लिए मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स को लीड मैनेजर नियुक्त किया गया है. सेबी की मंजूरी मिलने के बाद, कंपनी बीएसई और एनएसई दोनों पर अपने शेयर लिस्ट करने का इरादा रखती है.
अब बाजार की नज़र इस बात पर है कि सेबी की हरी झंडी मिलने के बाद यह IPO निवेशकों के लिए कितनी बड़ी डील साबित होता है.
Also Read This: सोमवार को इस माइनिंग कंपनी के शेयर में मचेगा हंगामा! हर 1 पर मिलेंगे 2 बोनस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें