Gold Price Today News: आज यानी 4 अक्टूबर 2022 को अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market prices of gold) में सोने-चांदी की कीमतों ( prices of gold and silver) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. सोने के हाजिर भाव में करीब 2 फीसदी और चांदी के भाव में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. वहीं, भारतीय वायदा बाजार में वैश्विक तेजी का असर सोने की कीमत पर नहीं पड़ा है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ खुला. चांदी का भाव आज हरे निशान में खुला है और यह 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
मंगलवार को सुबह 9:10 बजे 24 कैरेट शुद्धता वाला एमसीएक्स सोना 35 रुपये की गिरावट के साथ 50,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज चांदी का भाव 549 रुपये की तेजी के साथ 61,460 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है.
चांदी में कारोबार की शुरुआत 61,288 रुपये से हुई। कुछ समय बाद कीमत गिरकर 61,071 रुपये पर आ गई, लेकिन कुछ समय बाद चांदी थोड़ी बढ़त के बाद 61,460 के स्तर पर कारोबार करने लगी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत वृद्धि
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. सोने के भाव में जहां 1.90 फीसदी की तेजी आई है. वहीं चांदी में 8.46 फीसदी की तेजी आई है. आज सोने का हाजिर भाव 1,695.92 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
कल यानि सोमवार 3 अक्टूबर को सोना 0.10 फीसदी चढ़ा. शुक्रवार को इसमें 0.12 फीसदी की तेजी आई थी। चांदी का भाव भी आज 8.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 20.72 डॉलर प्रति औंस हो गया है.
हाजिर कीमत ऊपर
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव में 161 रुपये की तेजी आई थी. वहीं चांदी के भाव में 905 रुपये की उछाल देखने को मिली. सोने का भाव 50,682 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
बता दें कि पिछले कारोबारी साल में 50,521 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना बंद हुआ था. वहीं सोने की तरह चांदी का हाजिर भाव भी 58,039 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. चांदी का पिछला बंद भाव 57,029 रुपये प्रति किलो था.
- CG BREAKING: बस्तर में 4 ग्रामीणों की मौत से हड़कंप, 5 लोगों में मिले लक्षण, भेजी गई मेडिकल टीम, कौन बीमारी निगल रही जिंदगी ?
- Maha Navami 2022: आज महानवमी पर इस विधि से करें Maa Siddhidatri की पूजा, संतान प्राप्ति और मिलेगा स्वर्ग, मोक्ष भी नसीब…
- 04 अक्टूबर का राशिफल : अगर आप भी पाना चाहते हैं लौकिक और परलौकिक शक्तियां, तो राशि के अनुसार करें ये उपाय …
- टी-20 विश्वकप से पहले भारत को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह हुए बाहर, BCCI ने लगाई आधिकारिक मुहर…
- धर्म परिवर्तन कराने का आरोप: ईसाई समाज के युवा महोत्सव का हिंदू संगठनों ने किया विरोध, आयोजनकर्ता ने दी ये सफाई
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक