एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) ने 70 और 80 के दशक में अपनी अदाकारी और ग्लैमरस अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था. आज वो अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म 17 अक्टूबर 1947 को लुधियाना में हुआ था. उनके पिता भारतीय सेना के ब्रिगेडियर थे, इसलिए उनका बचपन एक अनुशासित परिवार में बीता. बचपन से ही सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) को एक्टिंग का शौक था, लेकिन परिवार वालों ने उनकी पढ़ाई को सबसे ज्यादा महत्व दिया और उनकी बहन के साथ इंग्लैंड भेजा, जहां उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की.

बता दें कि सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1962 में आई हॉलीवुड की फिल्म ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ (Tarzan Goes to India) से किया था. इस फिल्म को भारत में ही शूट किया गया था. इस फिल्म में सिमी के साथ फिरोज खान (Feroz Khan) भी थे. यह उनकी जिंदगी और करियर का काफी खास और दिलचस्प पहलू है.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
हॉलीवुड की फिल्म ‘टार्जन गोज टू इंडिया’ (Tarzan Goes to India) के बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी कदम रखा और धीरे-धीरे अपनी एक अलग पहचान बनाई. उनकी कुछ खास फिल्मों में ‘मेरा नाम जोकर’, ‘नमक हराम’, ‘सिद्धार्थ’, ‘कर्ज’, ‘नसीब’, और ‘इंसाफ का तराजू’ शामिल हैं. खास बात यह थी कि सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) ने अपनी फिल्मों में कई ऐसे किरदार निभाए जो उस दौर की अन्य अभिनेत्रियों से अलग थे. वे अपनी बोल्डनेस और आत्मविश्वास के लिए फेमस हो गई, खासकर फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ (Mera Naam Joker) में उनके एक टॉपलेस सीन ने उस समय खूब चर्चा बटोरी थी.
Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …
एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) ने एक्टिंग के अलावा निर्देशन में भी हाथ आजमाया था. उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती और अनुराधा पटेल की फिल्म ‘रुखसत’ का निर्देशन किया था. फिल्म के साथ उन्होंने कई टीवी शो भी बनाए. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि उनका चैट शो ‘रेन्जेव्यू विद सिमी ग्रेवाल’ था, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के इंटरव्यू लिए थे. उन्हें अपने करियर में फिल्मफेयर का बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड भी मिला, जो उनकी प्रतिभा और कड़ी मेहनत का परिणाम था. वर्तमान में सिमी ग्रेवाल (Simi Garewal) शोबिज से दूर हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक