भुवनेश्वर : राज्य सरकार ने ओडिशा के मयूरभंज जिले में स्थित सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व (एसटीआर) को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया है।
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने आज इस संबंध में अधिसूचना जारी की।
एसटीआर 2,306.61 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें से 845.70 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया है।
मानदंडों के अनुसार, राष्ट्रीय उद्यान पूरी तरह से अछूता होना चाहिए और मानव निवास तथा पालतू पशुओं की आवाजाही से मुक्त होना चाहिए।
1,194.75 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले सिमिलिपाल के मुख्य क्षेत्र में छह गांव थे। मयूरभंज में जिला प्रशासन ने गांवों को स्थानांतरित कर दिया है और 845.70 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को मानव निवास से मुक्त घोषित कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि सिमिलिपाल अपनी मेलेनिस्टिक या काले बाघों की आबादी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है।
ऑल ओडिशा टाइगर एस्टीमेशन 2023-24 के अनुसार, सिमिलिपाल में 27 वयस्क बाघ (14 मादा और 13 नर) और आठ शावक हैं।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि सिमिलिपाल ओडिशा का दूसरा और भारत का 107वाँ राष्ट्रीय उद्यान है। केंद्रापड़ा जिले में भितरकनिका को 1998 में राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया था।
- ED Raid Update : मोक्षित कॉर्पोरेशन के ठिकानों पर करीब 12 घंटे चली ईडी की कार्रवाई, कई अहम दस्तावेज और मोबाइल जब्त
- ‘Good Bye in My Life’, छात्रा के एक पोस्ट से अलर्ट हुआ मेटा, 19 मिनट में ऐसे बची युवती की जान…
- World Boxing Championships 2025: छत्तीसगढ़ की बेटी सना माचू करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व, CM विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं
- शिफा से बनी शानवी: छतरपुर की मुस्लिम युवती ने खंडवा में किया धर्म परिवर्तन, राहुल के साथ मंदिर में किया विवाह, कहा- हिन्दू धर्म में महिलाओं का होता है सम्मान
- दोस्ती की अनोखी मिसाल: शव यात्रा में नाचकर दोस्त ने पूरी की अंतिम इच्छा, हर किसी आंखें हुई नम, Video वायरल