दिल्ली। अक्सर प्रशासनिक अधिकारी अपने रूखे रवैये के कारण जनता से कनेक्ट नहीं कर पाते लेकिन कुछ अधिकारी अपनी सादगी और संवेदनशील रवैये के चलते खासे लोकप्रिय हो जाते हैं। यूपी के नोएडा जिले के कलेक्टर भी उनमें से एक हैं।
दरअसल, नोएडा कलेक्ट्रेट में एक पीड़ित अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। उसे कहीं से इंसाफ नहीं मिला तो पीड़ित इंसाफ की मांग लेकर अपने परिवार के साथ ही कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गया। खास बात ये है कि उस वक्त ऑफिस में गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई मौजूद थे। पीड़ित के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी बाहर आए, जिसके बाद पीड़ित रो-रो कर अपनी फरियाद सुनाने लगा. इतना देख जिलाधिकारी खुद जमीन पर बैठ गए और पीड़ित की फरियाद सुनने लगे।
जिलाधिकारी को जमीन पर बैठते देख सीडीओ अनिल कुमार भी जमीन पर बैठ गए, जिसके बाद जिलाधिकारी को देख पीड़ित के आंसू निकल आए और वो अपनी दास्तां सुनाने लगा। पीड़ित की फरियाद सुनकर डीएम ने तुरंत अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए।दरअसल, पीड़ित की शिकायत है कि उसके प्लाट पर एक महिला ने कब्जा कर लिया है। जिसके चलते वह चार साल से परेशान थी।