Chardham Yatra 2025. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरशोर से चल रही है. यात्रा की शुरुआत हुए 24 दिन हो चुके हैं. जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं, वैसे ही श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है. अब तक 13 लाख 56 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. वहीं 24 मई को 68 हजार 405 श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा की.

यमुनोत्री धाम

30 अप्रैल को यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. जिसके बाद से अब तक 2 लाख 44 हजार 5 श्रद्धालुओं ने यमुनोत्री धाम में दर्शन कर आशीर्वाद लिया है.

गंगोत्री धाम

ये चारधाम यात्रा का दूसरा पड़ाव है. अब तक 2 लाख 29 हजार 104 श्रद्धालु मां गंगा का आशीर्वाद ले चुके हैं. 24 मई को 11,098 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए.

इसे भी पढ़ें : नाम बदलने से काम नहीं बदलता ? धामी सरकार पर भड़के यशपाल आर्य, कहा- इससे क्या बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा

केदारनाथ धाम,

केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुल गए थे. अब तक 5 लाख 27 हजार 452 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. 24 मई को 25,340 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए.

बद्रीनाथ धाम

4 मई को भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुल गए थे. जिसके बाद से अब तक 3 लाख 55 हजार 680 श्रद्धालु भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर चुके हैं.