रायपुर। विश्व सिंधु सेवा संगम ने अयोध्या जाकर राम मंदिर निर्माण के लिए 211 किलो चांदी की ईंट दिया. चांदी की ईंट राम जन्मभूमि के ट्रस्ट के प्रमुख चम्पकलाल को सौंपी. साथ में हनुमान गड़ी एवं राम जन्मभूमि स्थल पर पूजा अर्चना की गई. सरयू नदी पर गंगा आरती की गई.
विश्व सिंधु सेवा संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू मनवानी, छत्तीसगढ़ से भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ, अमित जीवन, राजा माखीजा, रमेश मिर्घानी, राजूभाई तारवानी, गौरव मंधानी, अनिल ज्योतसिंघनी, मोहन होतवानी एवं पूरे देश के अलग-अलग प्रदेश से सिंधी समाज के नेता उपस्थित थे.