स्पोर्ट्स डेस्क- बैडमिंटन में भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू कोरिया ओपन सुपर-500 टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं हैंl; जिसके बाद हर कोई हैरान है, तो वहीं सायना नेहवाल चोट के चलते बीच मैच से ही हट गईं।
कोरिया ओपन सुपर-500 मुकाबले के विमेंस सिंगल्स में पीवी सिंधू को हार का सामना करना पड़ा, सिंधू को वर्ल्ड नंबर-11 की अमेरिकी खिलाड़ी बिएवेन झांग ने एक कड़े मुकाबले में हराया, मैच में सिंधू को 7-21, 24-22, 21-15 से हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच ये मुकाबला 56 मिनट तक चला।
लगातार दूसरी बार पीवी सिंधू किसी टूर्नामेंट में इतनी जल्दी बाहर हुई हैं, इससे पहले पिछले ही सप्ताह पीवी सिंधू को चीन ओपन सुपर-1000 बैडमिंटन टू्र्नामेंट में भी जल्दी ही हार का सामना करना पड़ा था।
चोट के चलते सायना बाहर
पीवी सिंधू तो टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईं तो वहीं दूसरी ओर भारत की सीनियर स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल भी चोटिल होने के चलते मैच के बीच में ही रिटायर हो गईं, सायना के मुकाबले से पीछे हटने के समय किम 19-21, 21-18, 8-1 से आगे चल रहीं थीं.