रायपुर. राजधानी रायपुर में फर्जी तरीके से लोगों को ठगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक नए तरीके से ठगने का मामला सामने आता जा रहा है. दरअसल एक प्रार्थी संदीप धुप्पड़ ने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके साथ टूर एण्ड ट्रवल्स के व्यवसायी ने धोखाधड़ी की है. वो भी एक दो लाख नहीं बल्कि पूरे 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी रवि ओझा झारखंड का रहने वाला है जो कि मैग्नेटो मॉल में मितान वेकेशन के नाम ट्रेवल का व्यवसाय करता है. जो प्रति व्यक्ति 50 हजार रुपए में अच्छा व्यवस्था की बात कहकर लोगों को सिंगापुर घुमाने का ऑफर दिया था. जिसके झांसे में पीड़ित संदीप आ गया और उसने अपने दोस्तों और रिस्तेदारों को सिंगापुर जाने के तैयार कर लिया. संदीप ने उनसे सभी से 50-50 हजार रुपए ले लिया.
संदीप ने पैसे इकठ्ठा कर 40 लाख रुपए रवि ओझा को दे दिए और टिकट बुक करने की बात कहीं. लेकिन आज 7 महीने गुजर गए आरोपी ने ना ही उन्हें टिकट दिया और ना ही उन्हें सिंगापुर घुमाने ले गया. जब संदीप ने रवि से इस बारे में बात करनी चाही तो वह बात को टालता रहता था. जब पीड़ित पैसे की मांग करने लग गया तो आरोपी उसे धमकी देने लग गया. जिसके बाद संदीप ने बुधवार को तेलीबांधा थाने पहुंचकर इस मामले की जानकारी पुलिस को देते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
पुलिस ने पीड़ित के बताए अनुसार आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी रवि की तलाश कर रही है. पुलिस मामले की जांच करने के बाद आरोपी को जल्द ही पकड़ लेने का दावा कर रही है.