सिंगापुर। विश्व में 12वें नंबर की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को बीडब्लूएफ सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में कड़े संघर्ष में 21-13,11-21, 20-22 में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु का सिंगापुर ओपन में अभियान गुरूवार को दूसरे दौर में हार के साथ समाप्त हो गया.
इससे पहले भारतीय खिलाड़ी ने विश्व की 21वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की लाइन होजमार्क कजेर्सफेल्ट को पहले राउंड में 21-12, 22-20 से हराकर पूर्व ओलंपिक चैंपियन मारिन से भिड़ने का अधिकार पाया था.
सिंधु और मारिन ने 2016 के रियो ओलंपिक के फ़ाइनल में एक-दूसरे का आमना-सामना किया था, जिसमें मारिन विजेता रही थीं. गुरूवार की इस जीत के साथ मारिन ने सिंधु के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 12-5 कर लिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक