Pawan Kalyan Son Mark Shankar Injured: साउथ एक्टर और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर घायल हो गए हैं। सिंगापुर में एक्टर के छोटे बेटे के स्कूल में आग लग गई, जिसकी चपेट में मार्क शंकर भी आ गए। उनके हाथ पैर में चोट लगी है। शंकर अभी अस्पताल में भर्ती हैं। पवन कल्याण सिंगापुर के लिए रवाना होंगे और उन्होंने अपने सभी आगामी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वह फिलहाल मण्यम, अलूरी सीताराम राजू के दौरे पर थे। सोशल मीडिया पर लोग शंकर के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

जन सेना पार्टी ने एक्स (पूर्व में Twitter) पर बताया कि शंकर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। अच्छी बात ये है कि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।  

पोस्ट में आगे लिखा, ‘अधिकारियों और नेताओं ने उन्हें दौरा रोककर सिंगापुर जाने का सुझाव दिया, लेकिन पवन कल्याण ने स्पष्ट किया कि उन्होंने कल उस गांव के आदिवासियों से वादा किया था कि वो अराकू के पास कुरीडी गांव जाएंगे। इसलिए वो उस गांव में जाकर बात करेंगे और वहां की समस्याओं का पता लगाएंगे। इसी तरह उन्होंने कहा कि चूंकि विकास कार्यक्रमों के शुरू होने की व्यवस्था हो चुकी है इसलिए वे उन्हें पूरा करके ही सिंगापुर जाएंगे। मान्यम में अपना दौरा पूरा करने के बाद पवन कल्याण विशाखापट्टनम पहुंचेंगे। इसके बाद वहां से सिंगापुर रवाना होंगे।

शिक्षा मंत्री ने भी साझा की जानकारी

वहीं राज्य के शिक्षा एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश ने कहा कि वह सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने से पवन कल्याण के बेटे शंकर झुलस गए हैं। लोकेश ने इसकी जानकारी ‘एक्स’ हैंडल पर देते हुए लिखा, ‘सिंगापुर के एक स्कूल में आग लगने की घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं, जिसमें पवन कल्याण अन्ना के बेटे मार्क शंकर घायल हो गए हैं। उनके जल्द और पूरी तरह से स्वस्थ होने की कामना करता हूं। इस कठिन समय में परिवार को शक्ति और प्रार्थनाएं।

पवन कल्याण ने की है तीन शादियां

बता दें कि पवन कल्याण ने 2013 में अन्ना लेजनेवा से शादी की थी। यह पवन कल्याण की तीसरी शादी है। कपल के दो बच्चे- बेटे मार्क और बेटी पोलेना हैं। मार्क शंकर का जन्म 10 अक्टूबर 2017 को हुआ था। वो अभी केवल 8 साल का है और सिंगापुर में पढ़ाई कर रहे हैं।

वहीं पवन कल्याण को अपनी दूसरी पत्नी रेणु देसाई से एक बेटा अकीरा और एक बेटी आध्वा है, जिनसे उन्होंने 2012 में तलाक ले लिया था।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m